आधार व SIM कार्ड चोरी कर 10 लाख रुपए का फ्रॉड करने के मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार,

पुलिस प्रेस नोट 9 मार्च 2025
आधार व SIM कार्ड चोरी कर 10 लाख रुपए का फ्रॉड करने के मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार,
फरीदाबाद-पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा साइबर फ्रॉड के मामलों में कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए साइबर थाना NIT की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले के संबंध में बताया कि राजेश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनके पिता के लिए ऋषभ नाम का व्यक्ति केयर टेकर का काम करता था, जो फतेहपुर मांडी रोड, नई दिल्ली का रहने वाला है जिसने शिकायतकर्ता के पिता के मोबाईल से उसका SIM कार्ड तथा उनका आधार कार्ड चोरी करके अपने फोन में UPI जरनेट करके करीब 10 लाख रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए। जिसका मुकदमा थाना NIT में दर्ज किया गया।
मामले की कार्यवाही करते हुए साइबर थाना NIT ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना व तकनीकी सहायता से आरोपी को गांव नैपुर से गिरफ्तार कर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। वह अपने किसी दोस्त के पास छुप रहा था। आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके खाते में 320000 फ्रिज करवा कर अदालत के माध्यम से शिकायतकर्ता को दिलवाए गए हैं। आपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी पर थाना सरोजिनी नगर नई दिल्ली में एक पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस प्रवक्ता।