Responsive Menu
Add more content here...

NEWS 10 FARIDABAD

Friday, March 14, 2025 - 11:48 AM
NEWS 10 FARIDABAD

Latest Post

"लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार, 14 फोन बरामद"

पत्रकार विनोद कुमार की खास रिपोर्ट

पुलिस प्रेस नोट 9 मार्च 2025

लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार, 14 फोन बरामद

फरीदाबाद – आजकल के तकनीकी युग में टेक्नोलॉजी का सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं ऐसे ही एक मामले में फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोन बनाने के नाम पर 30,738/₹ की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो महिला सहित पांच आरोपियों को साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गिरफ्तार आरोपियों में रिषभ वासी गांव दिगोलीखाल रामनगर जिला नैनीताल उत्तराखण्ड वर्तमान मंगोलपुरी दिल्ली, तरूण वासी सकरपुर दिल्ली, नितेश कुमार ठाकुर वासी बेगमपुरा दिल्ली, निधी वासी शाहबाद डेयरी झुग्गी दिल्ली और चन्द्रकंला वासी सैक्टर 20 झुग्गी रोहिनी नई दिल्ली के रहने वाले हैं। साइबर पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यम से दिल्ली पीरागढ़ी से गिरफ्तार किया है।

मामले के संबंध में फरीदाबाद, सेक्टर 20 निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि 6 फरवरी को उसके पास एक फोन आया जिसने 3,10,750/- रुपए का लोन पास करने की बात कही। ठग ने शिकायतकर्ता के फोन में Moviquik App डाउनलोड करवाई और कहा कि लोन के पैसे ऐप की Wallet में आएंगे। जिसके लिए आरोपियों ने 30,738/-रुपए अपने पास डलवा। इस प्रकार से आरोपी के साथ एक ठगी हुई। इसके संबंध में थाना साइबर सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नितेश कुमार ठाकुर कॉल सेंटर का मालिक है। अन्य सभी कॉलर का काम करते हैं। आरोपियों से 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपी नितेश और तरुण को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दो महिला व एक अन्य आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।

पुलिस प्रवक्ता।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top